Home » ऑपरेशन लोटस से बढ़ी केजरीवाल की टेंशन
Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad Arvind Kejriwal Bharatiya Janata Party(BJP) India News New Delhi Politics

ऑपरेशन लोटस से बढ़ी केजरीवाल की टेंशन

ऑपरेशन लोटस से बढ़ी केजरीवाल की टेंशन, 70 उम्मीदवारों की अहम बैठक , दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक अरविंद केजरीवाल के घर पर होने वाली है । बताया जा रहा है कि , केजरीवाल ने ये बैठक ऑपरेशन लोटस के लगे आरोपों के लिए बुलाई है । वहीं अरविंद केजरीवाल ने ये दावा किया कि दो घंटों में उनके 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए और पार्टी छोड़कर आने पर मंत्री बनाने के साथ साथ 15 15 करोड़ रु के ऑफर दिए गए। जिसके चलते केजरीवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है। की अगर इनकी पार्टी की 55 से अधिक सीटें आ रही हैं। तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है ।

ARVINDKEJRIWAL