Home » मुस्लिमों की बर्बादी है , वक्फ बिल का मकसद
Allahabad India News People Politics Uttar Pradesh

मुस्लिमों की बर्बादी है , वक्फ बिल का मकसद

ASAUDDIN OWAISI
ASAUDDIN OWAISI

वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश विपक्ष ने किया हंगामा , गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी की रिपोर्ट अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने लोकसभा में पेश की जिसके बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक करार दिया । असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि , यह अनुच्छेद 14,15,और 29 का गंभीर उल्लंघन है। यह बिल मुसलमानों से वक्फ छीनने और उन्हें बर्बाद के लिए लाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि , हम इस विधेयक की कड़ी निंदा करते हैं, आप मुझे बताइए ,, मुस्लिम वक्फ संपत्तियों में गैर मुस्लिम सदस्य को कैसे शामिल किया जा सकता है ? आप कलेक्टर और उससे ऊपर के अधिकारियों को कैसे अधिकार देंगे ? आखिर कलेक्टर कैसे तय करेगा कि सम्पत्ति वक्फ की है या नहीं ?

ASAUDDIN OWAISI