Home » जाओ करते रहो धरना
Aam Aadmi party Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad India News Politics Punjab Uttar Pradesh

जाओ करते रहो धरना

BHAGWANT MAAN
BHAGWANT MAAN

बीते मंगलवार किसानों के साथ हुई बैठक में जमकर बरसे मुख्यमंत्री भगवंत मान। उन्होंने कहा कि, पंजाब धरनों का राज्य बनता जा रहा है। कभी रेल रोको, कभी सड़क, तो कभी कुछ और। मेरी नरमाई को यह ना समझा जाए कि मैं कोई एक्शन नहीं ले सकता। इस दौरान किसानों से सीएम मान की अच्छी खासी बहस हुई और वो बीच बैठक से उठ कर चले गए। इतना ही नहीं बैठक से निकल कर उन्होंने अपने बयान में कहा कि, वो किसानों के प्रदर्शन से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि, जब मोर्चा ही लगाना है तो किसानों ने मुझे ढाई घंटे मीटिंग में बैठाकर क्यों रखा? जब उन्हें अपनी मांगों को लेकर सिर्फ आंदोलन ही करने हैं तो मेरे साथ किसी बैठक या सलाह की जरूरत ही क्या है। आपको बता दें कि जहां एक तरफ पंजाब में अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं के घर पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।

BHAGWANT MAAN