दिल्ली विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं और दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिल गया है। सुबह से ही वोटों की गिनती में भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए थी। सबसे पहले जंगपुरा विधानसभा सीट की नतीजे आए जहां आप नेता मनीष सिसोदिया और बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। शुरुआत में सबसे आगे चल रहे मनीष सिसोदिया को तरविंदर सिंह ने 600 वोटो से पीछे छोड़ दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने 3182 वोटों से धूल चटा दी है। पड़पड़गंज सीट पर भी अवध ओझा को भारी हार मिली है, उन्हें भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह से कड़ी टक्कर देते हुए 23 हजार वोटों से हरा दिया है। वहीं सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से 1000 वोटों से और चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह ने 16 हजार वोटों से जीत अपने नाम कर ली है।
27 साल बाद देश की राजधानी में खिला कमल
2 hours ago
6 Views
1 Min Read
![bjpvsaap](https://hindnews.live/wp-content/uploads/2025/02/Capture-91.png)
Add Comment