Home » इसमें केसर का नहीं बल्कि कैंसर का दम
Allahabad Bollywood Entertainment World India News Uttar Pradesh

इसमें केसर का नहीं बल्कि कैंसर का दम

CANCER
CANCER

पांच रुपए के गुटखे में केसर का दम बताने वाले सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कंपनी के निर्माता समेत ये विज्ञापन करने वाले तीनों अभिनेता यानी टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान और अजय देवगन को सुनवाई के लिए 19 मार्च को कोर्ट में पेश होना है। दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि, एक गुटखा के विज्ञापन में भ्रामक दावा किया जा रहा कि इसमें केसर है जबकि इसमें केसर का नहीं बल्कि कैंसर का दम है। दरअसल, ये शिकायत जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बड़ियाल ने जिला उपभोक्ता आयोग में कराई है। उनका आरोप है कि ये तीनों अभिनेता लंबे समय से इस गुटखा ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं जिसमें उपभोक्ताओं को इसे खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो कि गलत है। यह भ्रामक विज्ञापन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 का उल्लंघन करता है।

CANCER