Home » मैं इंडिया के लिए लकी हूँ……. पर ट्रोल हुई RJ महवश
Allahabad Cricket India News Sports Uttar Pradesh

मैं इंडिया के लिए लकी हूँ……. पर ट्रोल हुई RJ महवश

CHAMPIANS TROPHY
CHAMPIANS TROPHY

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के साथ साथ चर्चा में रहीं RJ महवश सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल की जा रही हैं। उन्हें बॉलीवुड एक्टर अली गोनी ने भी ट्रोल करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि, इंडियन कोच और टीम की मेहनत नहीं, हर भारतीय लड़की जो स्टेडियम में मौजूद थी वो लकी है। उसकी बदौलत ही तो भारत ने ट्रॉफी जीती, अली ने इतना लिख करआगे ढेर सारे लाफ़िंग इमोजी भी डाले। अली की स्टोरी देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे महविश पर तीखा तंज मान रहे हैं। दरअसल RJ महवश ने युज़वेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, कहा था न जीता कर आऊंगी! मैं इंडिया के लिए लकी हूं। जिसके बाद से यूजर्स टीम इंडिया की मेहनत के बजाय खुद को क्रेडिट देने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

CHAIMPIANS TROPHY