Home » चीन में रोबोट ने इंसानों पर चलाए घूंसे
Allahabad India News Politics Uttar Pradesh

चीन में रोबोट ने इंसानों पर चलाए घूंसे

CHAINA
CHAINA

चीन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक AI रोबोट भीड़ पर हमला करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि जिस AI रोबोट को बनाने में कंपनियां एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जी जान से मेहनत कर रही हैं, लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वो हमारे लिए कितना सुरक्षित है? जिस तरह से चीन का ये AI रोबोट भीड़ पर हमला कर रहा है क्या उस तरह से ऐसे रोबोट भविष्य में इंसानों के लिए बड़ा खतरा नहीं बन सकते हैं? इस वीडियो में एक इवेंट के दौरान AI रोबोट अचानक भीड़ की तरफ बढ़ता है और एक आदमी को पीटने लगता है ये देख गार्ड्स उसे रोक देते है। जानकारी के मुताबिक रोबोट के सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण उसने ऐसा किया। रोबोट के इस हमले से फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है मगर आपको बता दें कि रोबोट बनाने के लिए हार्ड मेटल का इस्तेमाल होता है। ऐसे में अगर कोई रोबोट इंसानों पर हमला करता है तो वो बुरी तरह से घायल हो सकते हैं।

CHAINA