Home » महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला
Allahabad Important Days India News Others People Politics Uttar Pradesh Yogi

महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला

MAHAKUMBH
MAHAKUMBH

महाकुंभ पर हो रही आलोचनाओं को लेकर सीएम योगी विधान परिषद में जमकर बरसे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, समाजवादियों और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता रास नहीं आ रही है। महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला है, गिद्दों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावानो को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला और एक ही स्थान पर सभी जाति के लोगों ने स्नान किया। मगर सपा को महाकुंभ में सिर्फ गंदगी दिखी क्योंकि सनातन में सपा की कोई श्रद्धा नहीं है। जो दुर्भावना से कुंभ जाएगा उसकी दुर्गति होनी तय है। महाकुंभ को लेकर जो सवाल किए गए हैं उससे समाजवादियों और वामपंथियों की असली नियत पता चलती हैं।

CM YOGI