Home » भारत ने 14 सालों बाद इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप
Allahabad Cricket Cyber-crime India News Others Politics Sports West Bengal

भारत ने 14 सालों बाद इंग्लैंड को किया क्लीन स्वीप

CRIKET TEAM
CRIKET TEAM

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की है। भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 214 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने अपना 7वां शतक पूरा किया। उन्होंने 102 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने 52 और श्रेयस अय्यर 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल ने अपना कमाल दिखाते हुए दो दो विकेट चटकाए। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला था जिसे जीत कर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना दम दिखा दिया है।

CRICKETEAM