Home » दिल्ली के बाद प्रयागराज जंक्शन पर मची अफरा तफरी
Allahabad Important Days India News Others Politics Uttar Pradesh

दिल्ली के बाद प्रयागराज जंक्शन पर मची अफरा तफरी

DELHI
DELHI

बीती रात प्रयागराज जंक्शन पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने पर यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन को रात 10:30 बजे के करीब जंक्शन के सभी गेट बंद करने पड़े जिससे जंक्शन पर लगभग एक घंटे तक अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक कल प्रयागराज जंक्शन में संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ रात 10 बजे के बाद अचानक बढ़ गई। कुछ ही देर में स्टेशन पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई और वहां भगदड़ जैसी स्थिति बनने लगी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए श्रद्धालुओं का कुछ घंटों के लिए जंक्शन पर प्रवेश बंद कर दिया। इस वजह से सड़क पर खड़े लोग हंगामा करने लगे, लेकिन स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के ट्रेनों पर चढ़ने के बाद ही प्रशासन ने प्रवेश द्वार वापस से खोला।

DELHI