Home » घर में लगी आग तो निकला खज़ाना
Accidents Allahabad India News New Delhi Supreme court

घर में लगी आग तो निकला खज़ाना

Delhi News
Delhi News

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के बंगले में लगी आग तो निकला नोटों का भंडार। जी हां, बीते दिनों दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर आग लग गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। इस दौरान पुलिस को घर के अंदर से भारी मात्रा में नोटो की गद्दियां बरामद हुई। हालांकि इस पूरी घटना के दौरान जस्टिस यशवंत वर्मा अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। मगर इस बात की सूचना CJI को मिलते ही उन्होंने जज के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करते हुए उन्हें इलाहाबाद भेजने का फैसला किया है।

https://youtube.com/shorts/sG9S_awBHlA