Home » अब हर महीने गरीब को मिलेंगे 2500 रु
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News New Delhi People Politics Uttar Pradesh

अब हर महीने गरीब को मिलेंगे 2500 रु

DELHI SARKAR
DELHI SARKAR

दिल्ली वालों के आ गए अच्छे दिन , अब सरकार देगी महिलाओं को हर महीने 2500 रु की सुविधा , लगता है दिल्ली वालों के अच्छे दिन आ गए है। दिल्ली में सरकार बनाने से पहले बीजेपी ने ये वादा किया था कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो वह हर महीने महिलाओं को 2500 रू धनराशि की सहायता देगी। आपको बता दें कि , भाजपा सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि स्कीम की शुरुआत 8 मार्च को सीएम रेखा गुप्ता कुछ योग्य महिलाओं को सहायता राशि देकर करेंगी। इस योजना के लिए सिर्फ वो ही महिलाएं पात्र होंगी जिनकी वार्षिक घरेलू आय 3 लाख रुपए से कम हो साथ ही किसी प्रकार के टैक्स नहीं भरती हों, महिला की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। महिला किसी भी सरकारी नौकरी या किसी सरकारी वित्तीय सहायता योजना की लाभार्थी न हो।

DELHI SARKAR