Home » आतिशी हुई सस्पेंड
Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Lokshabha chunav New Delhi Politics Uttar Pradesh

आतिशी हुई सस्पेंड

DELHI VIDHANSABHA
DELHI VIDHANSABHA

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हुआ हंगामा आतिशी संग कई आप नेता हुए सस्पेंड दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आज विधानसभा सत्र की कार्यवाही हंगामे से शुरू हुई , दरअसल…जैसे ही दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लग गए। आप विधायको ने बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को हटाने के लिए विरोध जताने लगे जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उनके खिलाफ ऐक्शन लिया और नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित 11आप विधायको को दिनभर के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश दिया। निष्कासित किए गए विधायकों में आतिशी के अलावा वीरेन्द्र, कुलदीप, गोपाल राय जरनैल सिंह, संजीव झा, विशेष रवि भी शामिल है।

DELHI VIDHANSABHA