Home » शराब नीति में 2002 करोड़ के नुकसान का बड़ा खुलासा ..
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) Educational India News New Delhi Politics Uttar Pradesh

शराब नीति में 2002 करोड़ के नुकसान का बड़ा खुलासा ..

DELHI VIDHANSABHA
DELHI VIDHANSABHA

CAG कि रिपोर्ट से हुए बड़े खुलासे , दिल्ली की शराब पॉलिसी बदलने से 2000 करोड से ज़्यादा का नुकसान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को शराब नीति से जुड़ी CAG की रिपोर्ट पेश की है। यह ऑडिट 2017 2018 से 2020 2021 तक की चार अवधि का है , रेखा गुप्ता ने कहा कि इस रिपोर्ट से ये पता चलता है कि दिल्ली की शराब पॉलिसी बदलने से 2,002 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जैसे . जोनल लाइसेंस जारी करने में छूट देने से लगभग 940करोड़ रु का नुकसान हुआ . रिटेंडर प्रक्रिया से 890 करोड़ रु का नुकसान हुआ . कोविड 19 प्रतिबंधों की वजह से 28 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक शराब कारोबारियों को लाइसेंस शुल्क में 144 करोड़ की छूट दी गई . सिक्योरिटी डिपॉजिट सही से इकट्ठा न करने से 27 करोड़ रु का नुकसान हुआ वहीं विधानसभा में CAG रिपोर्ट और कितने खुलासे करती है और उस पर आम आदमी पार्टी का क्या पलटवार होता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

DELHI VIDHANSABHA