Home » ईद के दिन इस पुरानी प्रथा पर लगी रोक
Allahabad India News International News Pakistan Politics Uttar Pradesh

ईद के दिन इस पुरानी प्रथा पर लगी रोक

EID
EID

पहली बार किसी देश ने अपनी 29 वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ने की अपील की है। भेड़ों की कमी से जूझ रहे मोरक्को में वहां के राजा मोहम्मद ने परंपरा से हटकर लोगों से ईद-उल-अजहा पर भेड़ नहीं खरीदने की अपील की है। इस्लामी मामलों के मंत्री अहमद तौफीक ने कहा कि, आर्थिक और जलवायु संबंधी चुनौतियों के कारण मोरक्को के लोग दावत से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि, पशुधन की कमी की वजह से देश में भेड़ों की कीमतें आसमान छू रही हैं। अगर इन कठिन परिस्थितियों में भी भेड़ों को खरीदा गया तो देश के एक बड़े हिस्से का नुकसान होगा।

EID