Home » गरीब किसान को थमाया 7 करोड़ 33 लाख का बिजली बिल
Allahabad India News Politics Uttar Pradesh

गरीब किसान को थमाया 7 करोड़ 33 लाख का बिजली बिल

ELECTRICITY
ELECTRICITY

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग अधिकारियों का अजब गजब कारनामा सामने आया है। ये मामला बस्ती जिले में रहने वाले मोलहु नाम के एक गरीब किसान का है जिसे बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिजली का बिल थमा दिया जिसे देखते ही मोलहु का सिर चकरा गया। बिजली विभाग द्वारा भेजे गए इस भारी-भरकम बिल ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। इस मामले में मोलहु का कहना कि, जितना बिजली का बिल आया है उतना अगर उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच दी जाए तो भी बिल नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई कि, उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति भी नहीं है कि वे इस बिल का भुगतान कर सकें लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। मोलहु ने अधिकारियों को बताया कि, 2014 में उसने 1 किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया था और दिसंबर 2024 में बिजली बिल का बकाया 75 हजार रुपए आया था लेकिन फिर एक महीने बाद ही वो बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया।

ELECTRICITY