Home » एक सेकंड में डूब गए 1580 करोड़ रूपये
Allahabad India News Politics Uttar Pradesh

एक सेकंड में डूब गए 1580 करोड़ रूपये

ELEN MUSK
ELEN MUSK

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को लगा बड़ा झटका, एक सेकंड में 15 लाख 80 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। एलन मस्क के स्पेसएक्स ने अब तक कई मिशन सफल किए हैं लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए स्टारशिप के आठवें टेस्ट में उन्हें बड़ा झटका लगा है। लॉन्चिंग के कुछ मिनटों बाद ही पहले रॉकेट का संपर्क टूटा फिर आगे जा कर उसमें ब्लास्ट हो गया। आसमान से गिरते हुए रॉकेट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकरी के मुताबिक, स्पेसएक्स का कहना है कि टेस्टिंग के दौरान रॉकेट अच्छी तरह काम कर रहा था, इसीलिए इसके तबाह होने की कोई उम्मीद नहीं थी। लॉन्च के बाद बूस्टर रॉकेट से अलग हो गया और प्लान के मुताबिक इसे समुद्र में गिराया गया ऐसे में इस मिशन का एक हिस्सा सफल माना जा रहा है।

ELEN MUSK