टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत दमदार तरीके से की है और अपने दोनों पड़ोसी देशों को हरा दिया है। भारत ने पहले बांग्लादेश को मात दी और फिर पाकिस्तान को हराया। अब टीम इंडिया को अगले मैच के लिए लंबे समय का इंतजार करना है। उसे अगले महीने अपना मैच खेलना है और ये मुकाबला अभी तक का सबसे बड़ा मुकाबला होगा।
भारत ने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सर्वप्रथम गुरुवार को बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान को रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में एकतरफा हरा दिया।
अब न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत से भारत को भी बड़ा फायदा हुआ है। टीम इंडिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
इसके अलावा आखिरी मुकाबला भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा । अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश जीत दर्ज कर ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करने की होगी।

4 मार्च से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों का आगाज 4 मार्च से होगा। पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब होती हैं और किस टीम का भारत और न्यूजीलैंड से मुकाबला होता है। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। उस हिसाब से भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला भी दुबई में खेलने उतरेगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फिर टूर्नामेंट का मुकाबला 9 मार्च को रविवार के दिन दुबई में ही खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाता है तो फिर खिताबी मैच लाहौर में खेला जाएगा।
Add Comment