Home » ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मनमानी पर जल्द लगेगी रोक
Allahabad Bollywood Entertainment World India News Maharashtra People

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की मनमानी पर जल्द लगेगी रोक

INDIAS GOT LATENT
INDIAS GOT LATENT

समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबदिया की विवादित टिप्पणी से सोशल मीडिया पर भारी हंगामा हुआ था। मामला शो के एक एपिसोड से सीधे कोर्ट तक जा पहुंचा था। इसे लेकर अब सरकार अश्लील और हिंसक कॉन्टेंट पर शिकंजा कसने के लिए नया और सख्त कानून लाने की तैयारी में है। दरअसल, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के ‘विवादित कॉमेंट’ पर बवाल मचने के बाद अब सरकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लेकर नए नियम लाने की तैयारी कर रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ‘अश्लीलता और हिंसा’ दिखाने वाले कॉन्टेंट की काफी शिकायत हो रही है। संसद सदस्यों और राष्ट्रीय महिला आयोग जैसी संस्थाओं की ओर से यह मुद्दा उठाया गया। साथ ही, आम लोगों ने भी ऐसी सामग्री पर आपत्ति जताई थी। इसीलिए आपत्तिजनक कॉन्टेंट पर रोक लगाने के लिए मंत्रालय नए कानून की जरूरत पर ध्यान दे रहा है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अश्लील और हिंसक कॉन्टेंट दिखाने के लिए अभिव्यक्ति की आज़ादी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे युवाओं पर गलत संदेश पहुंच रहा है जो समाज में चिंता बढ़ा रहा है। मंत्रालय ने कम्युनिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्टैंडिंग कमेटी को बताया कि मौजूदा कानून में कुछ प्रावधान हैं, लेकिन इस तरह के आपत्तिजनक कॉन्टेंट को रेगुलेट करने के लिए एक सख्त और प्रभावी फ्रेमवर्क की मांग बढ़ रही है।
मंत्रालय ने कमेटी को बताया कि नई टेक्नोलॉजी और मीडिया प्लेटफॉर्म के उभार के चलते ऐसे कॉन्टेंट का चलन बढ़ा है।