Home » पाकिस्तान के क्रिकेट फैन भी हुए इंडिया के दीवानें
Allahabad Cricket Dubai India News International News Others Politics Sports Uttar Pradesh

पाकिस्तान के क्रिकेट फैन भी हुए इंडिया के दीवानें

INDIA PAKISTAN MATCH
INDIA PAKISTAN MATCH

सोशल मीडिया पर भारत पाकिस्तान मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देख हर किसी के लिए अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल है। इस वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन बीच मैच में अपनी जर्सी बदलते हुए दिखाई दे रहा है। आप तो जानते हैं, सभी देशों के कट्टर फैंस अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मगर लगता है कि पाकिस्तान के फैंस में हार मान ली है, अपनी टीम को भारत से लगातार हारता देख वह भारत को सपोर्ट करने का मन बना चुके हैं। दरअसल, कल मैच की शुरुआत एक फैन में पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए दिखा, लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा और पाकिस्तान की हार होती नजर आई, उसने झट से भारत की जर्सी पहन ली। इस दौरान एक अन्य फैन ने उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, टीम चेंज करता हुआ बंदा, आखिर पाकिस्तानी फैन को हमने भारत की जर्सी पहना ही दी।

INDIA PAKISTAN MATCH