Home » Ind Vs Pakistan Champions Trophy: विराट की आंधी में उड़ा पाकिस्तान | Rohit Sharma | Virat Kohli
Allahabad Cricket Dubai India News International News Pakistan Sports Uttar Pradesh

Ind Vs Pakistan Champions Trophy: विराट की आंधी में उड़ा पाकिस्तान | Rohit Sharma | Virat Kohli

indiavspakistan
indiavspakistan

2017 का वो फाइनल जिसने हर एक भारतीय के मन को पूरी तरह से दुखी कर दिया था , पाकिस्तान की पहली बैटिंग 338 का स्कोर फख्र ज़ामन का शतक पर फिर भी फैंस ने अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ी क्योंकि भारत की बैटिंग लाइन अप में दम था लेकिन पहले रोहित के 0 और कोहली के 5 रन पर आउट होते ही वो चमचमाती हुई ट्रॉफी अब बहुत दूर चले गई थी और भारत चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ पाकिस्तान से भी हार चुका था यानी एक साथ 2 बड़े झटके । फिर इंतेज़ार होता हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 23 फरवरी के मैच का जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला था , फैंस के बीच भी गजब का उत्साह था क्योंकि ये वक्त था 2017 की हार का बदला लेने का भी । टॉस हुआ और पहला ही दांव भारत के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि रोहित शर्मा ने लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और पाकिस्तान के खिलाफ टॉस गंवाते ही रोहित वन डे इंटरनेशनल में लगातार 12वि बार टॉस हर गए , इसी के साथ पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया लेकिन भारत की धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान 49.4 ओवर में ही 241 पर ढेर हो गई और इसी के साथ पाकिस्तान में टीवी फूटने के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए थे खैर, लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रनों पर ही अपना विकेट गंवा दिया , लेकिन पाकिस्तान को खुशी मनाने का मौका ज्यादा देर तक नहीं मिल पाया क्योंकि कोहली ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की गिल को स्पिनर अबरार अहमद ने बोल्ड कर दिया जिसके बाद अबरार ने कुछ इस तरीके से खुशी मनाई जिसके वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी होना पड़ा , इसके बाद एक बार फिर कोहली ने इस बात पर मुहर लगा दी कि जहां मैटर बड़े होते हैं वहां कोहली खड़े होते हैं , कोहली और ईयर की साझेदारी ने मैच के भारत की जीत को लगभग सुनिश्चित कर दिया , और अय्यर के तो क्या ही कहने उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को एक बार भी संभालने का मौका नहीं दिया तो कोहली ने खुशियों का हकदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय फैंस को ही बनाया कोहली ने आखिर में 4 लगाते हुए भारत को जीत दिलाई और साथ ही साथ वनडे इंटरनेशन करियर का 51 व शतक भी जड़ दिया और इंडिया की जीत के अभियान को भी जारी रखा तो वही दूसरी तरफ पाकिस्तान लगभग चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है भारतीय फैंस के लिए ये खुशी और भी बड़ी इसीलिए भी है क्योंकि 2017 के मिली हार का बदला भी अब लिया जा चुका है , और पाकिस्तान का मौका एक बार फिर मौका ही रह गया ।। मैच जीतने की खुशी भी दोगुनी तब हो गई जब मैच के बीच में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सनी देओल की गले लगाने और साथ में मैच देखने की वीडियो पूरे दिन वायरल रही ।।

india vs pakistan