Home » गुरु दीक्षा ले महाकुम्भ पहुंची एक्ट्रेस छोड़ा एक्टिंग करियर
Allahabad Ayodhya Bharatiya Janata Party(BJP) Health & Fitness India News Politics Uttar Pradesh

गुरु दीक्षा ले महाकुम्भ पहुंची एक्ट्रेस छोड़ा एक्टिंग करियर

ISHIKATANEJA
ISHIKATANEJA

एक्ट्रेस इशिका तनेजा पहुंची महाकुंभ बनी सनातनी शिष्या महाकुंभ के दौरान कई चेहरे चर्चा का विषय बने । ऐसे में एक नाम इशिका तनेजा का भी है , मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्टर्स इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया और सनातनी राह पकड़ ली है । इशिका तनेजा का कहना है कि , मैं साध्वी नहीं हु मैं गर्व से सनातनी हु । महाकुंभ में दिव्य शक्तियां है । मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है । वहीं सनातनी बन चुकी इशिका से उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के बारे में पूछा गया । जिसपर इशिका का ये कहना था , कि मैं कभी अब पुरानी साइड पर नहीं जाने वाली हूँ, हां, अगर मुझे फिल्म प्रोड्यूस का मौका मिला तो जरूर करुंगी लेकिन उसमें भी सनातन का ही प्रचार करुंगी।

ISHIKATANEJA