Home » इटावा में अखिलेश यादव ने बनवाया नया केदारनाथ धाम
Allahabad Bahujan Samaj Party(BSP) India News Indian National Congress(INC) Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

इटावा में अखिलेश यादव ने बनवाया नया केदारनाथ धाम

KEDRANATH DHAM
KEDRANATH DHAM

महाशिवरात्रि के अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा के केदारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस विशेष पूजा के लिए उन्होंने तमिलनाडु से पुजारियों को बुलवाया था जिन्होंने विधि विधान से केदारेश्वर महादेव को स्थापित किया। इसका वीडियो भी सपा सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की डिजाइन पर बन रहे इस मंदिर का निर्माण पिछले कई सालों से हो रहा है। इस मंदिर में जैसे उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के सामने नंदी विराजमान हैं उसी तरह यहां भी मंदिर के सामने नंदी को स्थापित किए गया है। इतना ही नहीं केदारेश्वर मंदिर का गर्भ गृह भी ठीक वैसा ही है जैसा केदारनाथ धाम में बनाया गया है। इस वीडियो को देखकर लोग सवाल कर रहे हैं कि अखिलेश यादव को केदारनाथ मॉडल पर ही मंदिर का निर्माण क्यों कराना पड़ा? इस पर आपकी क्या है राय हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।

KEDARNATH DHAM