Home » होली पर बदला गया नमाज़ का वक्त
Allahabad India News International News Local News - Lucknow Pakistan Uttar Pradesh

होली पर बदला गया नमाज़ का वक्त

LUCKNOW
LUCKNOW

राजधानी लखनऊ में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है। ये नमाज पहले 12:30 बजे होनी थी लेकिन इस जुमे के लिए इसका समय 2 बजे का कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस साल रमजान महीने का जुमा और होली एक ही दिन यानी 14 मार्च को पड़ रहे हैं। इस मौके पर लखनऊ के शाही इमाम मौलाना राशिद ने अपील की है कि जुमे के दिन सभी लोग पास की ही मस्जिद में नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि, इस साल जुमे के ही दिन हमारे हिंदू भाइयों का त्यौहार होली भी है इसे देखते हुए ही नमाज का वक्त बदला गया है। इससे नमाजियों को नमाज के लिए आने में कम परेशानी होगी और हमारे हिंदू भाइयों के जश्न में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

LUCKNOW