Home » बिन बुलाई शादी में तेंदुआ दीवाना
Allahabad India News Local News - Lucknow Uttar Pradesh

बिन बुलाई शादी में तेंदुआ दीवाना

LUCKNOW UTTARPRADESH
LUCKNOW UTTARPRADESH

आपने बिन बुलाई शादी में मेहमानों का आना तो सुना होगा लेकिन बिन बुलाई शादी में किसी तेंदुएं आ जाना चौंकने वाली बात है, मगर ये सच है। राजधानी लखनऊ के एक मैरिज हाल में कल देर रात अचानक एक तेंदुआ घुस आया जिसे देखकर शादी में मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे और मैरिज हाल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची और मैरिज हॉल को खाली कराया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। आपको बता दें कि ऑपरेशन के दौरान जब वन दरोगा ने तेंदुएं को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गए। रात भर चले इस ऑपरेशन के बाद वन विभाग ने सुबह करीब 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया।

LUCKNOW UTTAR PRADESH