महाकुंभ की गूंज अब पूरे विश्व में सुनाई देने लगी है। भारत में ही नहीं बल्कि इस बार महाकुंभ में आने का निमंत्रण विदेशों तक पहुंच गया है। इस बार बैंकॉक के आसमान में महाकुंभ का झंडा लहराते हुए पूरी दुनिया को महाकुंभ में आने का न्योता दिया गया है। आपको बता दें कि प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा कर सबको ये संदेश दिया है। स्काईडाइविंग करते हुए उनकी इस प्रस्तुति ने महाकुंभ मेले का सिर्फ प्रचार ही नहीं किया बल्कि भारतीय परंपरा और संस्कृति को भी पूरी दुनिया में फैलाया है। अनामिका भारत की सबसे कम उम्र की सी लाइसेंस प्राप्त करने वाली महिला स्काई डाइविंग प्रशिक्षक है और उन्होंने इसकी शुरुआत महज 10 साल की उम्र में की थी। अनामिका ने महाकुंभ से पहले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में “राम नाम” का ध्वज आसमान में लहराया था।
13000 फीट ऊंचाई पर महाकुंभ का झंडा लहराकर रचा इतिहास
13 hours ago
5 Views
1 Min Read
You may also like
Allahabad • Lifestyle • Religious • Spirituality
251 यज्ञ अनुष्ठान से POK लायेंगे भारत में
5 days ago
Add Comment