प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ का आगाज आज से हो गया है जो अब 26 फरवरी तक चलेगा। पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर आज सुबह 9 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई और तट पर पूजा की। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने से लोग प्रयागराज पहुंचे हैं। पुराणों में महाकुंभ के शाही स्नान का बहुत महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि शाही स्नान करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और उसके सारे पाप मिट जाते हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ के पहले दिन आज मशहूर गायक कैलाश खेर, शंकर महादेवन, कविता कृष्णमूर्ति सहित कई अन्य दिग्गज कलाकार मेले के दौरान अपनी प्रस्तुति देने के लिए संगम तट पहुंच चुके हैं।
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज, लाखों ने लगाई संगम में डुबकी
3 months ago
57 Views
1 Min Read

Add Comment