Home » ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान कर लिया संन्यास
Allahabad Celebrities Lifestyle Religious Spirituality

ममता कुलकर्णी ने अपना पिंडदान कर लिया संन्यास

Mahakhumbh2025
Mahakhumbh2025

पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर बन गई हैं। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में आ कर संन्यास ले लिया है और किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद अब वो “यामई ममता नंद गिरी” नाम से जानी जाएंगी। उन्होंने महाकुंभ संगम में डुबकी लगाकर अपना पिंडदान किया और कहा कि वो अब सनातन धर्म की सेवा करना चाहती हैं। ममता कुलकर्णी ने पहले संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई फिर संन्यास और पट्टाभिषेक के बाद उन्होंने कहा कि,“यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पवित्र महाकुंभ के क्षण की साक्षी बन रही हूं।” आपको बता दे कि ममता ने 23 साल पहले कुपोली आश्रम में गुरु श्री चैतन्य गगन गिरी से दीक्षा ली थी और संन्यास लेने से पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि साध्वी बनने के बाद वे संगम, काशी और अयोध्या की यात्रा करेंगी।

MahaKhumbh2025