Home » महाकुंभ भगदड़ में लापता श्रद्धालुओं के लिए बने कमेटी
Allahabad Ayodhya India News Politics Uttar Pradesh

महाकुंभ भगदड़ में लापता श्रद्धालुओं के लिए बने कमेटी

MAHAKUMBH
MAHAKUMBH

महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में लापता लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए न्यायिक निगरानी समिति गठित करने की मांग में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुरेश चन्द्र पांडेय ने जनहित याचिका दाखिल की है । जिसमें उनका यह कहना है कि भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने के मामले में न्यायिक निगरानी समिति गठित की जाए । वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में महाकुंभ भगदड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप न कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था । वहीं जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है । साथ ही आयोग ने घटना की जानकारी देने के लिए लोगो को आमंत्रित भी किया है । अध्यक्ष व सदस्य मौके पर जाकर निरीक्षण भी चुके हैं ।

MAHAKUMBH