महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में लापता लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए न्यायिक निगरानी समिति गठित करने की मांग में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुरेश चन्द्र पांडेय ने जनहित याचिका दाखिल की है । जिसमें उनका यह कहना है कि भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने के मामले में न्यायिक निगरानी समिति गठित की जाए । वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में महाकुंभ भगदड़ के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप न कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था । वहीं जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है । साथ ही आयोग ने घटना की जानकारी देने के लिए लोगो को आमंत्रित भी किया है । अध्यक्ष व सदस्य मौके पर जाकर निरीक्षण भी चुके हैं ।
महाकुंभ भगदड़ में लापता श्रद्धालुओं के लिए बने कमेटी
2 months ago
36 Views
1 Min Read

Add Comment