Home » महाकुंभ में आज श्रद्धालुओं का “महाअमृत स्नान”
Allahabad Ayodhya India News Uttar Pradesh

महाकुंभ में आज श्रद्धालुओं का “महाअमृत स्नान”

mahakumbh
mahakumbh

माघी पूर्णिमा स्नान पर आज महाकुंभ में चारों ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान पर लोगों के उत्साह का आलम यह है कि आज सुबह से अब तक में करीब डेढ़ करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं और बाकी श्रद्धालु लगातार डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है। अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और भीड़ को देखते हुए प्रयागराज को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। साथ ही सीएम योगी भी सुबह 4 बजे से माघी पूर्णिमा स्नान की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि महाकुंभ के पांचवें प्रमुख स्नान पर बीते एक महीने से संगम तट पर एक वक्त का भोजन और तीन वक्त स्नान और पूजन का संकल्प लेकर ठहरे कल्पवासी आज घर लौटेंगे।

MAHAKUMBH