Home » महाकुंभ में बना स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News People Politics Uttar Pradesh

महाकुंभ में बना स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड

MAHAKUMBH
MAHAKUMBH

महाकुंभ में जहां श्रृद्धालुओं के आगमन से नए नए रिकॉर्ड बन रहे हैं वहीं अब स्वच्छता का भी विश्व कीर्तिमान बन गया है। बीते सोमवार महाकुंभ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम की मौजूदगी में करीब 15 हजार कर्मचारियों ने एक साथ झाड़ू लगाकर सफाई कर नया रिकॉर्ड बनाया। इसकी खास बात यह है कि मेला प्रशासन ने अपने ही 6 साल पहले बनाए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है। आपको बता दें कि कुंभ 2019 में 10 हजार सफाई कर्मचारियों ने संगम तथा अन्य स्थानों पर एक साथ स्वच्छता अभियान चलाने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इस साल मेला प्रशासन की ओर से सेक्टर दो में हेलीपैड पार्किंग, नागवासुकि जोन के सेक्टर सात में भरद्वाज घाट, झूंसी जोन में ओल्ड जीटी एवं हरिश्चंद्र घाट तथा अरैल जोन के अंतर्गत चक्रमाधव घाट पर 15000 कर्मियों के साथ 10 किलोमीटर तक सफाई अभियान चलाया गया।

MAHAKUMBH