Home » कार्यकर्ताओं ने योगी की फजीहत कर दी
Akhilesh Yadav Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Others People Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

कार्यकर्ताओं ने योगी की फजीहत कर दी

MAHAKUMBH
MAHAKUMBH

प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के स्नान पर विपक्षी दलों ने हमला बोल दिया है। रविवार को संगम में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ की भव्यता और इसके आयोजन पर चर्चा की साथ ही इस्कॉन शिविर में हिस्सा ले कर प्रसाद भी बनाया। सपा सुप्रीमो पर तंज कसते हुए यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि, अखिलेश देर आए दुरुस्त है उन्हें सनातन पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। इसके अलावा मंत्री असीम अरुण ने भी अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि, अगर आयोजन में कमी निकालोगे तो जवाब भी मिलेगा। दरअसल, अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए बयान दिया था कि उन्हें मेले में ऐसी व्यवस्था भी करनी चाहिए जिससे बुर्जुगों को पैदल न चलना पड़े

MAHAKUMBH