Home » महाकुम्भ मेले से पहले ये एक्सरसाइज
Allahabad India News Religious Spirituality Uttar Pradesh

महाकुम्भ मेले से पहले ये एक्सरसाइज

MahaKumbh2025
MahaKumbh2025

महाकुंभ मेले से पहले कल संगम नगरी पर आतंकी हमला हो गया। कल रात संगम स्थित हनुमान मंदिर में चार आतंकी घुस गए और पुजारी को बंधक बना लिया। जिसकी सूचना मिलते ही एटीएस टीम ने मंदिर को घेर कर 3 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि बाद में पता चला कि एनएसजी व एटीएस की यह संयुक्त कार्रवाई मेला क्षेत्र में पहली काउंटर टेररिज्म एक्सरसाइज का हिस्सा थी। कल रात मेला परिसर में वायरलेस पर अनाउंसमेट हुई कि हनुमान मंदिर में चार आतंकी घुस गए हैं और उन्होंने महंत को बंधक बना लिया है। इस सूचना पर वहां एनएसजी व एटीएस के कमांडो पहुंच गए।

MahaKumbh2025