महाकुंभ मेले से पहले कल संगम नगरी पर आतंकी हमला हो गया। कल रात संगम स्थित हनुमान मंदिर में चार आतंकी घुस गए और पुजारी को बंधक बना लिया। जिसकी सूचना मिलते ही एटीएस टीम ने मंदिर को घेर कर 3 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि बाद में पता चला कि एनएसजी व एटीएस की यह संयुक्त कार्रवाई मेला क्षेत्र में पहली काउंटर टेररिज्म एक्सरसाइज का हिस्सा थी। कल रात मेला परिसर में वायरलेस पर अनाउंसमेट हुई कि हनुमान मंदिर में चार आतंकी घुस गए हैं और उन्होंने महंत को बंधक बना लिया है। इस सूचना पर वहां एनएसजी व एटीएस के कमांडो पहुंच गए।
महाकुम्भ मेले से पहले ये एक्सरसाइज
1 month ago
28 Views
1 Min Read
![MahaKumbh2025](https://hindnews.live/wp-content/uploads/2025/01/Capture-38.png)
Add Comment