Home » 251 यज्ञ अनुष्ठान से POK लायेंगे भारत में
Allahabad Lifestyle Religious Spirituality

251 यज्ञ अनुष्ठान से POK लायेंगे भारत में

MahaKhumbh2025
MahaKhumbh2025

प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए पूरी तरह से तैयार है। आस्था के इस महापर्व में दूर दूर से श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं। इस बार महाकुंभ मेले में POK को भारत वापस लाने के लिए विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। कुंभ मेले में स्वामी रामभद्राचार्य ने POK को मुक्त कराने के लिए 251 हवन कुंड में यज्ञ करने का अनुष्ठान लिया है। इसके लिए शिविर में 251 हवन कुंड बनाए जा रहे हैं जिसमें राष्ट्र चिंतन के साथ साथ पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने के लिए 13 जनवरी से 13 फरवरी तक विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। इस यज्ञ का नेतृत्व स्वामी रामभद्राचार्य करेंगे जिसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। शिविर के मुख्य द्वार को श्री राम मंदिर मॉडल जैसा बनाया जा रहा है साथ ही हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा भी तैयार की जा रही है।

MahaKumbh2025