13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचें हैं। कल पौष पूर्णिमा स्नान के बाद आज लोगों ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान किया। आपको बता दें कि इस अमृत स्नान के लिए आज सुबह 13 अखाड़ों ने जुलूस निकाला और साधुओं ने सबसे पहले संगम में पवित्र डुबकी लगाई। निर्वाणी निरंजनी अखाड़े के संतो के स्नान के बाद अब महाकुंभ के सबसे बड़े जूना अखाड़े के संत पूरे शरीर पर भभूत, हाथों में त्रिशूल और डमरू लिए, हर हर महादेव चिल्लाते हुए संत संगम तट पहुंच रहे हैं। इनके साथ ही आवाहन, अग्नि, और किन्नर अखाड़े के संत और नागा साधु भी शामिल हैं। इन साधु संतों का अमृता स्नान देखने के लिए संगम तट पर आज 15 से 20 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं।
करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया महाकुंभ का पहला “अमृत स्नान”
3 months ago
58 Views
1 Min Read

Add Comment