Home » महाकुंभ में भीष्म क्यूब देगा आपातकालीन चिकित्सक सेवा
Allahabad

महाकुंभ में भीष्म क्यूब देगा आपातकालीन चिकित्सक सेवा

Mahakumbh2025-BHISHMCube
Mahakumbh2025-BHISHMCube

महाकुंभ 2025 मेले में आपात स्थितियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा पहली बार भीष्म क्यूब लगाया जा रहा है। ‘भीष्म क्यूब’ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक चलता-फिरता अस्पताल है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगस्त में अपनी कीव यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भेंट किया था। प्रयागराज के संयुक्त निदेशक डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि, प्रत्येक ‘भीष्म क्यूब’ में एक साथ 200 लोगों का इलाज किया जा सकता है। इस चलते-फिरते अस्पताल में रोग निदान, सर्जरी और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। भीष्म क्यूब’ बेहद मजबूत, ‘वॉटरप्रूफ’ और हल्के हैं तथा आपात स्थितियों में तुरंत इलाज कराने की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस चलते-फिरते अस्पताल की खासियत है कि आपात परिस्थितियों में इसे विमान से गिराया जा सकता है और यह 12 मिनट में चिकित्सा सेवाएं देने के लिए उपलब्ध हो जाता है।

Mahakumbh2025-BHISHMCube