महाकुंभ को भव्य बनाने और संतों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वहीं महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए टेंटों की आनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसका एक उल्टा प्रभाव भी देखने को मिला है, जहां पर्यटन विभाग द्वारा आठ फर्जी वेबसाइटों की पहचान की गई है, जिनकी ना तो टेंट सिटी का पता है, ना ही टेंट कालोनी का, लेकिन वह अपनी वेबसाइट पर लोगों से बुकिंग करा रहे हैं। जिसके बाद कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि, महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग अरैल व झूंसी टेंट सिटी तथा परेड ग्राउंड में टेंट कालोनी बसा रही है।
फर्जी वेबसाइट बना कर की श्रद्धालुओं से ठगी
4 weeks ago
26 Views
1 Min Read
Add Comment