Home » इस महाकुंभ श्रद्धालु करेंगे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
Allahabad Spirituality

इस महाकुंभ श्रद्धालु करेंगे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

MahaKumbh2025-Prayagraj
MahaKumbh2025-Prayagraj

महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इन्हीं तैयारों के बीच प्रयागराज के नैनी स्थित अरैल में 17 करोड की लागत से एक शिवालय पार्क बनाया जा रहा है। पार्क की खास बात यह है कि इसमें भगवान शिव से संबंधित 22 प्रमुख शिव मंदिरों को एक ही पार्क में स्थापित किया जाएगा। शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग, समुद्र मंथन की प्रतिकृति, विशाल नंदी प्रतिमा, शिव का त्रिशूल, और देश के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों की प्रतिकृतियां स्थापित की जाएंगी।

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को शानदार अनुभव के साथ मनोरंजन, ज्ञान और शिव भक्ति की अनुभूति कराने के लिए ये खास व्यवस्था की जा रही है। संगम पर 22 भव्य कलाकृतियों के साथ यह पार्क धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का प्रमुख स्थल बनेगा जहां भारत के सभी प्राचीन शिव मंदिरों का स्वरूप श्रद्धालु एक ही जगह पर देख सकेंगे। उप मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पार्क भारत के मानचित्र के जैसा होगा और उसमें 22 प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। जिसमें चार बड़े स्टैचू और 18 मंदिर शामिल हैं, जो भगवान शिव को समर्पित रहेंगे। इस पार्क को बनाने के पीछे का मकसद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

MahaKumbh2025-Prayagraj