Home » महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर, वाटर ड्रोन से होगी निगरानी
Allahabad People Religious Uttar Pradesh Yogi

महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर, वाटर ड्रोन से होगी निगरानी

mahakumbhmela-yogisarkar
mahakumbhmela-yogisarkar

त्रिवेणी के पावन तट पर जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खास तैयारियां कर रही है। महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य स्वरूप देने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी योगी सरकार बड़े कदम उठा रही हैं। यह पहली बार होगा जब जल के अंदर और बाहर की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा।

पीएसी के डीआईजी डा० राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि इस बार महाकुंभ मेले में अंडरवाटर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आसमान से लेकर गंगा और यमुना के गहरे जल के भीतर निगरानी के लिए अंडर वाटर ड्रोन और सोनार रेडियो तरंगों के साथ अनाकोंडा बोट और वाटर स्कूटर ब्रिगेड का भी इस्तेमाल किया जायेगा। जिससे कभी भी जरूरत पड़ने पर नदी में तुरंत मदद के लिए मौके पर पंहुचा जा सके। इसके साथ ही नदी में संगम और वीआईपी घाट के पास दो फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन भी बनाए जाएंगे। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद का कहना है आस्था के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Mahakumbhmela-Yogisarkar