कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर आग बबूला हुए आकाश आनंद ,
पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम,
लखनऊ के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदित राज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि , आज हमारे श्री कृष्ण ने कहा है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसी को मारो , जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, मायावती ने सामाजिक आंदोलन का जो गला घोटा है , ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है। इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया है, बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने उदित राज पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कार्यवाही की मांग की है। वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उदित राज पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही पुलिस को 24 घंटों का अल्टीमेटम भी दिया है।
अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है

Add Comment