क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल होगा? टीशर्ट के मोर्स कोड ने मचाई हलचल, क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार है। लेकिन आईपीएल भी ज्यादा दूर नहीं , आईपीएल अब तक पांच बार चैंपियंस जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स का क्रेज अलग ही रहता है ,जिसका सबसे बड़ा कारण हैं एमएस धोनी। आपको बता दें कि बुधवार को जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में धोनी पहुंचे ,उनके फैंस में उत्साह की लहर दिखी, लेकिन इसी के साथ एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया कि क्या यह आईपीएल उनके करियर आखिरी सीज़न होगा? दरअसल… धोनी की काली टीशर्ट पर लिखा एक क्रिप्टिक मैसेज चर्चा का विषय बन बन गया है। मोर्स कोड में लिखा संदेश जिसका यह मतलब है कि ,वन लास्ट टाइम, यानी कि ,बस एक आखिरी बार। धोनी की टीशर्ट पर लिखा ये मैसेज उनके प्रशंसकों को जहां हैरान के रहा है वहीं अब उनके संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं ,कि क्या आईपीएल उनके करियर आखिरी सीज़न होगा।
धोनी का आखिरी IPL
1 month ago
34 Views
1 Min Read

Add Comment