उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में हाइवे पर शराब की दुकानों को बंद करने और नाबालिक बच्चों के ई रिक्शा चलाने पर रोक लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में यह काफी देखने को मिल रहा है कि नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं, जिसपर प्रभावी अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया और एक्सप्रेस वे एवं हाइवे के किनारे शराब की दुकानों को बंद करने को कहा। साथ ही उन्होंने ने दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोक कर वैरिफिकेशन करने का आदेश भी जारी किया।
नहीं मिलेंगी अब हाइवे पर शराब की दुकानें
1 month ago
23 Views
1 Min Read

Add Comment