Home » नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर देगा “जियोहॉटस्टार “
Allahabad Entertainment World India News Politics

नेटफ्लिक्स को कड़ी टक्कर देगा “जियोहॉटस्टार “

NETFLIX VS JIOHOTSTAR
NETFLIX VS JIOHOTSTAR

रिलायंस ग्रुप ने नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म “जियोहोटस्टार” लॉन्च कर दिया है, जो कि जियोसिनेमा और डिज्नी+ hotstar का संयोजन है। नए JioHotstar में न केवल जियो और हॉटस्टार पर उपलब्ध शोज़ और मूवीज होंगी बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग इंटरनेशनल शोज़ भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि Jiohotstar सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री होगा। इसमें यूजर्स को शोज़, मूवीज या लाइव स्पोर्ट्स के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, जो लोग ‘बिना रुकावट और बेहतर पिक्चर क्वालिटी एक्सपीरियंस’ के साथ कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं, उनके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि जो सब्सक्राइबर्स पैसा देंगे उन्हें विज्ञापन नहीं देखना पड़ेगा और वे हाई रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट देख पाएंगे।

NETFILX VS JIOHOTSTAR