Home » नितीश की राबड़ी पर तीखी प्रतिक्रिया, इसके हस्बैंड जेल न गए होते तो …
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Lokshabha chunav Politics Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

नितीश की राबड़ी पर तीखी प्रतिक्रिया, इसके हस्बैंड जेल न गए होते तो …

NITISH KUMAR
NITISH KUMAR

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा में अपना आपा खो बैठे, उन्होंने पूर्व सीएम लालू यादव की सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दरअसल…नीतीश कुमार आज विधानसभा पहुंचे तो विपक्षी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे , और उनसे शिक्षा से जुड़े सवाल करने लगे। जिसके बाद नीतीश कुमार खड़े हुए और विपक्ष की 3 महिला विधान परिषद सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहां की तुम लोग कुछ नहीं जानती हो, इन लोगों ने तुम लोगों इस पद पर पहुंचा दिया दिया है न , इस लिए तुम लोग इतना बोल रही हो। RJD कि सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया या पहले की सरकार ने महिलाओं के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए आज तक जो हुआ वो हमारी सरकार ने किया। वहीं नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि, इनके हसबैंड जब जेल गए तब इनको सीएम बना बना दिया, तो इन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया?

NITISH KUMAAR