बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधानसभा में अपना आपा खो बैठे, उन्होंने पूर्व सीएम लालू यादव की सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दरअसल…नीतीश कुमार आज विधानसभा पहुंचे तो विपक्षी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे , और उनसे शिक्षा से जुड़े सवाल करने लगे। जिसके बाद नीतीश कुमार खड़े हुए और विपक्ष की 3 महिला विधान परिषद सदस्यों को फटकार लगाते हुए कहां की तुम लोग कुछ नहीं जानती हो, इन लोगों ने तुम लोगों इस पद पर पहुंचा दिया दिया है न , इस लिए तुम लोग इतना बोल रही हो। RJD कि सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया या पहले की सरकार ने महिलाओं के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए आज तक जो हुआ वो हमारी सरकार ने किया। वहीं नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की तरफ निशाना साधते हुए कहा कि, इनके हसबैंड जब जेल गए तब इनको सीएम बना बना दिया, तो इन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया?
नितीश की राबड़ी पर तीखी प्रतिक्रिया, इसके हस्बैंड जेल न गए होते तो …
1 month ago
27 Views
1 Min Read

You may also like
About the author
Editor
Posts
Bharatiya Janata Party(BJP) • Bihar • Congress • India News • People • Politics • Uttar Pradesh
उनके कार्यकर्ताओं में कितनी मित्रता है ये सब ने….
15 hours ago
Add Comment