Home » कश्मीर कोई पाकिस्तान थोड़ी है
Allahabad India News Lokshabha chunav Politics Rajasthan Rajyshabha chunav Uttar Pradesh

कश्मीर कोई पाकिस्तान थोड़ी है

PAKISTAAN
PAKISTAAN

जम्मू कश्मीर में एक फैशन शो को लेकर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर बीते दिनों विधानसभा में खूब हंगामा हुआ था, खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रमजान के दौरान फैशन शो कराने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इससे धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंची है। इस बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये देश संविधान से चलता और हर व्यक्ति को आजादी है। वो चाहे फिल्में करें, फैशन शो करें या बिना कपड़ों के घूमे। हमें या आपको कोई अधिकार नहीं है कि उसे रोकें या अपना धर्म थोपें। उन्होंने आगे कहा कि, सवाल ये है कि फैशन शो और फिल्में ये सब तो पहले से ही इस्लाम में प्रतिबंधित है फिर ये कहना कि रमज़ान में और कश्मीर में, गलत है। कश्मीर कोई पाकिस्तान थोड़ी है, कश्मीर भी हिंदुस्तान का हिस्सा है और यहां भी देश का संविधान ही चलता है।

PAKISTAAN