Home » जहाँ मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना कोना
Allahabad Bihar India News Politics

जहाँ मिलेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना कोना

patna bihar
patna bihar

वेलेंटाइन डे मनाने वाले लोगों पर अब लाठियां चलेंगी। जी हां बिहार की राजधानी पटना में सड़कों पर ऐसा ही एक पोस्टर लगाया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इन दिनों चल रहे वेलेंटाइन वीक और वेलेंटाइन डे मनाने का विरोध करते हुए हिंदू शिवभवानी सेना के सदस्यों ने सड़कों पर ये पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है कि, “जहां मिलेंगे बाबू-सोना तोड़ देंगे कोना-कोना”। हिन्दू भवानी सेना ने पटना के लोगों को वेलेंटाइन डे न मनाने की धमकी दी है साथ ही ऐसा न करने पर उनपर लाठी चलाने की बात भी कही है। पोस्टर में बताया है कि वेलेंटाइन डे के नाम पर जो अश्लीलता और लव जिहाद किया जाता है वो हमारी संस्कृति के खिलाफ है। वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था, इसलिए इस दिन को पुलवामा के वीर सैनिकों को सम्मान दें।

PATNA BIHAR