Home » पीएम मोदी संग परीक्षा पे चर्चा चर्चा करेंगी दीपिका पादुकोण
Allahabad Bollywood Educational Narendra Modi People Politics

पीएम मोदी संग परीक्षा पे चर्चा चर्चा करेंगी दीपिका पादुकोण

PM MODI
PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में “परीक्षा पे चर्चा 2025” का आगाज हो गया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर पीएम मोदी छात्रों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने समय के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, सबके पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं लेकिन कोई इतने समय में सब कुछ कर लेता है और कोई यही कहता रह जाता है कि समय कम है। इसीलिए टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है। उन्होंने डिप्रेशन से लड़ने के लिए छात्रों को घर में सभी से लगातार बातचीत करने की सलाह दी। पीएम मोदी ने कहा कि अक्सर बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वे अपने माता पिता से बातें छिपाने लगते हैं,जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि ये परीक्षा पे चर्चा का 8वा संस्करण है जिसमें इस बार सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि सद्गुरु, मैरी कॉम, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, सहित अन्य हस्तियां भी इस प्रोग्राम में शामिल होकर स्टूडेंट्स को स्ट्रेस कम करने और मोटिवेट रहने की टिप्स देंगें।

PM MODI