Home » मॉरीशस में मोदी को मिला ये बड़ा सम्मान
Allahabad Educational India News Narendra Modi People Uttar Pradesh

मॉरीशस में मोदी को मिला ये बड़ा सम्मान

PM MODI
PM MODI

PM मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मॉरीशस के 57वे राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बन कर पहुंचे जहां उनका स्वागत मॉरीशस के नेता रामगुलाम ने गले लगा कर किया। वहीं पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखुल से जब मुलाकात की तो उन्होंने राष्ट्रपति को कई उपहार दिए जैसे , महाकुंभ से संगम का जल , सुपर फूड मखाना ,और गोखुल की पत्नी वृंदा गोखुल को बनारसी साड़ी भेंट की। जिसके बाद मॉरीशस की सरकार ने भी पीएम मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार और की ऑफ द इंडियन ओशन से सम्मानित किया।

https://youtube.com/shorts/P_6Tb46OVg4

PM MODI