Home » शावकों संग मोदी का दुलार
Allahabad Entertainment World Gujarat India News Narendra Modi People Politics

शावकों संग मोदी का दुलार

PM MODI IN VANTARA
PM MODI IN VANTARA

शेर के शावक को दुलारते दिखे पीएम मोदी अनंत अंबानी ने कराई पीएम मोदी को वनतारा की सैर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया है। वहीं पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही एक बड़ा अजगर ,तेंदुआ के बच्चे, व सफेद शावकों सहित कई जानवरों प्यार करते हुए दिखे, इस वीडियो में अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा की विजिट कराते हुए नज़र आ रहे हैं। खास बात यह है कि उन सभी दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति जानवरों के साथ मोदी जी बिल्कुल सामान्य दिखे। वहीं आपको बता दें कि , “वनतारा” मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का है। गुजरात के जामनगर में इसको 3 हज़ार एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया गया है। और वनतारा स्टाफ ऑफ दी फॉरेस्ट के तहत जानवरों को बचाकर कर उनकी यहां देशभाल की जाती है।

https://youtube.com/shorts/s8wGOuesE_w

PM MODI IN VANTARA