उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़कों पर लोग पैसे लूटते नज़र आ रहे है। दरअसल, यह पूरा मामला एक व्यापारी से लूट का है।
भावेश नामक व्यापारी 20 लाख रूपये नगद ले कर बस से दिल्ली जा रहा था। इस दौरान जब बस कौशांबी के पास एक ढाबे में खाना खाने की लिए रुकी तब कुछ बदमाशों ने भावेश से पैसों का बैग छीन लिया। ढाबे से भागते वक्त बदमाशों से एक बैग नीचे गिर गया और उसमें से पैसे बाहर निकल आए। इस दौरान हाईवे से जा रहे राहगीरों ने 500-500 के नोट दिखे तो उसे उठाने के लिए हाइवे के बीचों बीच पहुंच गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से लोग सड़क पर पैसे उठाने की लिए इधर उधर भाग रहे हैं। भावेश ने जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना दी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
Add Comment